scriptPublic Holiday: सितंबर में इन दिनों है सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे बैंक और स्कूल | Public Holiday and school holiday in September list for Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

Public Holiday: सितंबर में इन दिनों है सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे बैंक और स्कूल

Public Holiday: सितंबर के महीने में ढेरों त्योहार पड़ने वाले हैं जिसके चलते कई सार्वजनिक अवकाश रहेंगे साथ ही बैंकों में भी कई छुट्टियां रहने वाली हैं। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं या बैंक का कुछ काम करना है तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं सितंबर में कब-कब हैं सार्वजनिक छुट्टियां।

लखनऊSep 05, 2024 / 09:19 pm

Prateek Pandey

Public Holidays in September
Public Holiday: सितंबर महीना ढेर सारा त्यौहार और कई छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। सितंबर में पांच दिन रविवार हैं और त्योहारों की वजह से सितंबर में बैंक और बाकी सरकारी विभाग कई दिन बंद रहेंगे।

सितंबर में इन दिनों है सार्वजनिक अवकाश

सितंबर महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं यानी 1, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इसके इतर 14 और 28 सितंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा निजी और सहकारी बैंकों में भी रहेंगी। इसके अलावा तमाम राज्यों में मनाए जाने वाले अलग-अलग त्योहारों के कारण भी बैंक बंद हो सकते हैं।
देखिए लिस्ट:

Public Holidays in September

Hindi News / Lucknow / Public Holiday: सितंबर में इन दिनों है सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे बैंक और स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो