कंपोजिट स्कूल में लगभग 350 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। यहां सात शिक्षकों की तैनाती है। ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले इस विद्यालय में बिंदू प्रभा हेडटीचर के पद पर तैनात थीं। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वह विद्यालय के छात्रों से शौचालय की सफाई कराते हुए देखी गई थीं। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए संगीता सिंह ने मामले की जांच उमर्दा के बीईओ को सौंप दी थी। इसी दौरान गर्मी की छुट्टियों के चलते स्कूल बंद हो गए। इसी दौरान उमर्दा के बीईओ गिरजेश कुमार ने वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल की। जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। इसपर बीएसए ने हेड टीचर को बिंदू प्रभा को निलंबित कर दिया। 16 जून से विद्यालय फिर से खुले। स्कूल के मुख्य गेट की चाबी निलंबित हेड टीचर के पास थी। उनके स्थान पर किसी की तैनाती भी नहीं हुई। जिस वजह से स्कूल के गेट पर 16 जून को विद्यालय खुलने के बाद से ही ताला लटकता रहा।
यह भी पढ़े –
फफक-फफकर रोए शिक्षक, 30-40 साल की सरकारी नौकरी रिटायरमेंट दहलीज में छिनी, जानिए बड़ी वजह अभिभावकों ने जताई नाराजगी, नए हेड टीचर की हुई तैनाती सोमवार को छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे। ताला लटकता देख नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान को भी सूचना दी। इसपर बीईओ गिरजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को ही हेड टीचर पद पर अभिषेक कुमार की तैनाती कर दी गई है। मुख्य गेट की चाबी भी अभिषेक कुमार को दे दी गई है। अब मंगलवार से नियमित रूप से विद्यालय खुलेगा।