वर्ष 2018 में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 20 हजार लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रहा है। इनमें 10 हजार शिक्षकों और 10 हजार चपरासियों के पद शामिल हैं। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने तक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेगा। प्रदेश सरकार सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 10 हजार सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती करेगा, वहीं बोर्ड राजकीय हाईस्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज में चपरासियों के 10 हजार पदों पर भर्ती करेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग नए साल में उत्तर प्रदेश के 68 हजार 500 युवाओं को सरकारी नौकरी देगा। इस भर्ती प्रक्रिया में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास कैंडिडेट्स को मौका मिलेगा। इसके अलावा बीटीसी-2014 पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्र ही सहायक अध्यापक बन सकेंगे। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों को उनके अनुभव के आधार पर भारांक (वेटेज) दिया जाएगा।