scriptSambhal Violence: सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से प्रशासन ने रोका, अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया | Sambhal Violence SP delegation and Mata Prasad stopped Akhilesh Yadav reaction | Patrika News
लखनऊ

Sambhal Violence: सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से प्रशासन ने रोका, अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

Sambhal Violence: प्रशासन ने सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे से पहले रोक लगा दी है। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और माता प्रसाद पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है।

लखनऊNov 30, 2024 / 12:02 pm

Sanjana Singh

SP Delegation in Sambhal

SP Delegation in Sambhal

Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरा करने वाला थे, जिसमें 15 सदस्य शामिल हैं। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को सौंपी गई थी। इससे पहले विधायक माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

‘प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार की नाकामी’

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता। भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाई करके बर्खास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए। भाजपा हार चुकी है।”
Akhilesh Yadav

‘सपा प्रतिनिधिमंडल से डरी योगी सरकार’

वहीं, समाजवादी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सपा प्रतिनिधिमंडल से डरी योगी सरकार। सत्ता के इशारे पर पुलिस ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी को संभल जाने से रोका, घर में किया नजरबंद। संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही भाजपा सरकार। घोर निंदनीय!”
Samajwadi Party

‘रोकने का प्रयास गैरकानूनी और असंवैधानिक’

प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “पुलिस को हमें रोकने का कोई अधिकार नहीं है। जो व्यवस्थाएं हैं, वह संभल में रोकने की हैं, ताकि संभल में कोई न जाए। लेकिन आप इस बात पर पाबंदी नहीं लगा सकते हैं कि घर से कोई कहां जा रहा है। यह लोग गैरकानूनी तरीके से काम करते हैं। सरकार कभी संविधान को नहीं मानती है। संविधान में हमारा मौलिक अधिकार है कि हम कहीं भी जा सकते हैं और आ सकते हैं। कानून के अधिकार से जो रोक लगी है, वह लखनऊ में लगी है। वह रोक संभल में नहीं लगी है। ऐसे में मुझे रोकने का प्रयास पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है।”
यह भी पढ़ें

आधी रात सपा नेताओं के घर पहुंची पुलिस, संभल दौरे को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

सपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये 15 नेता

सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और आंवला सांसद नीरज मौर्य, विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव, सपा के संभल जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप शामिल हैं।

#sambhalviolence में अब तक

Hindi News / Lucknow / Sambhal Violence: सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से प्रशासन ने रोका, अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो