ये भी पढ़ें- साक्षी महाराज के धमकी भरे खत के बाद आया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जवाब, दिया यह बड़ा बयान इससे पहले 9 उम्मीदवारों का हो चुका है ऐलान- इससे पहले आठ मार्च को दो सपा की ओर से दो सूचियां जारी की गई थीं। जिसमें मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया को सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था। वहीं महिला प्रत्याशियों में डिंपल यादव को कन्नौज, हरदोई सुरक्षित सीट से उषा वर्मा व लखीमपुर से पूर्वी वर्मा के संसदीय चुनाव का टिकट दिया गया था।