scriptफैंट के ना धर दिया तो कहना… बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को मिली अब तक की सबसे बड़ी चुनौती | RLD spokesperson bhupender chaudhry biggest challenge | Patrika News
लखनऊ

फैंट के ना धर दिया तो कहना… बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को मिली अब तक की सबसे बड़ी चुनौती

BJP MP Brij Bhushan Singh: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अपने खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। इसके बाद अब उन्हें आरएलडी प्रवक्ता ने चुनौती दी है।

लखनऊMay 02, 2023 / 11:54 am

Anand Shukla

brijbhushan_singh.jpg

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हरियाणा के किसी भी सीट से लड़ने की मिली चुनौती

BJP MP Brij Bhushan Singh: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा धरने दे रहे पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पर पहुंची थी। इसके बाद से ही पहलवानों को लेकर राजनीति शुरू हो गई। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी को भूपेंद्र हुड्डा के द्वारा गुमराह किया जा रहा है।
इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने प्रियंका गांधी को अपने खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वो इतनी बड़ी नेता है। अगर उनमें हिम्मत है तो वो यूपी की किसी भी सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें, वो मुझसे हार जाएंगी।
ट्विटर पर ट्वीट करके सिंह को दी चुनौती
वहीं बृजभूषण शरण सिंह को अब आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी से बड़ी चुनौती मिली है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती देता हूँ। हरियाणा की किसी लोकसभा सीट से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखा दो! सीट खुद चुन लो, फैंट के ना धर दिया तो जाति विशेष ना कहना!”
bhupender.jpg
बृजभूषण अपने पद से इस्तीफ देने को हैं तैयार
बता दें कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के कहने पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उनका कहना है कि वो जांच में पूरा साथ देने के लिए तैयार हैं। वो अपने पद से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं, पद बड़ी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि “मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं। इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।’

Hindi News / Lucknow / फैंट के ना धर दिया तो कहना… बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को मिली अब तक की सबसे बड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो