scriptInfectious disease: नालियां चोक होने से संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा | Risk spreading of infected disease due choke drains in Mohanlalganj | Patrika News
लखनऊ

Infectious disease: नालियां चोक होने से संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा

संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जब इस विषय में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान को कई बार सूचित किया गया है

लखनऊFeb 13, 2021 / 03:39 pm

Ritesh Singh

लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

लखनऊ, जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान का संकल्प ले रही है वहीं दूसरी ओर कुछ जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही की वज़ह से स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं।आपको बता दें। मोहन लालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत एक देवती गांव के संपर्क मार्गों में भरा रहता है पानी जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही नालियां पूरी तरह से चोक हो गई है जिससे नालियों में मच्छर पल रहे हैं जिससे गांव में संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जब इस विषय में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान को कई बार सूचित किया गया है
लेकिन प्रधान आए दिन हीला हवाली करते हैं और कोरा आश्वासन देते हैं।वहीँ गंदगी होने की वजह से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीँ ग्रामीणों को आने जाने में काफी तकलीफ होती है ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तो बरसात का सीजन नहीं है तो इतनी समस्या झेलनी पड़ रही है और बरसात में सड़क पर पैर रखने की जगह ही नहीं बचती सबसे बड़ी बात यह है कि गांव के मुख्य द्वार की है। जहां पर नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है गांवों वालों का कहना है कई बार इसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहे है उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान व सचिव ने इसे साफ करवाना उचित नहीँ समझा। वही जिम्मेदारों लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

Hindi News / Lucknow / Infectious disease: नालियां चोक होने से संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो