scriptWeather update:आज से पूरे प्रदेश में बारिश, छह जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट | Weather update: Rain in entire state from today, yellow alert of thunderstorm in six districts | Patrika News
लखनऊ

Weather update:आज से पूरे प्रदेश में बारिश, छह जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट

Weather update:आईएमडी ने आज और कल प्रदेश भर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही राज्य के छह जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

लखनऊJan 22, 2025 / 08:27 am

Naveen Bhatt

Yellow alert of rain and thunderstorm has been issued in Uttarakhand from today

उत्तराखंड में आज और कल बारिश-बर्फबारी के आसार हैं

Weather update:: पश्चिमी विक्षोभ आज से असर दिखाने लगेगा। आईएमडी ने आज और कल पूरे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही आज और कल ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार भी जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। आज सभी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 23 जनवरी को सभी जिलों में अनेकों स्थानों पर बारिश हो सकती है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। इसके अलावा आईएमडी ने आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

कल चुनाव के दिन पूरे राज्य में बारिश

में आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाने लगे हैं। आईएमडी ने 22 और 23 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। 23 जनवरी को राज्य में निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है। चुनाव में बारिश और बर्फबारी से खलल पड़ने की संभावना रहेगी। बारिश अधिक होने पर मतदान में भी असर पड़ने की आशंका लोग जता रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / Weather update:आज से पूरे प्रदेश में बारिश, छह जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो