scriptआज से तीन महीने तक बंद रहेगा यूपी का ये बड़ा हाईवे, इस रूट पर डायवर्ट रहेगा सारा ट्रैफिक | ring road block due to flyover construction in lucknow up | Patrika News
लखनऊ

आज से तीन महीने तक बंद रहेगा यूपी का ये बड़ा हाईवे, इस रूट पर डायवर्ट रहेगा सारा ट्रैफिक

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने रिंग रोड (ring road) स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के लिए अगले 3 महीने तक रूट डायवर्जन किया है।

लखनऊAug 02, 2019 / 12:42 pm

आकांक्षा सिंह

lucknow

आज से तीन महीने तक बंद रहेगा यूपी का ये बड़ा हाईवे, इस रूट पर डायवर्ट रहेगा सारा ट्रैफिक

लखनऊ. लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने रिंग रोड (ring road) स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के लिए अगले 3 महीने तक रूट डायवर्जन किया है। पॉलिटेक्निक चौराहे (polytechnic crossing) से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे (Engineering college intersection) तक भारी वाहनों की एंट्री शुक्रवार से सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान हल्के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिशासी अभियंता धर्म सिंह ने बताया कि टेढ़ी पुलिया चौराहे (Tedhi Puliya Chauraha) से खुर्रम नगर, (Khurram Nagar) इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे (Engineering college intersection) तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को 10 मीटर की चौड़ाई में चलाया जाएगा। इस दौरान कमता चौराहा,(Kamata Chauraha) पॉलिटेक्निक चौराहा (Polytechnic chauraha) से टेढ़ी पुलिया इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन शहीद पथ या चिनहट बाराबंकी देवा रोड होकर सीतापुर हरदोई रोड को जा सकेंगे। वहीं बिठौली तिराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा टेढ़ी
पुलिया चौराहा पॉलिटेक्निक चौराहा की और भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वहां आईआईएम तिराहे से दुबग्गा बुद्धेश्वर या इटौंजा कुर्सी रोड बाराबंकी होकर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें – सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खोला पिटारा, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये, पक्की दुकान को लेकर भी बड़ी खुशखबरी

रूट डायवर्जन की अनुमति मिली

ट्रैफिक पुलिस से 30 अक्टूबर तक सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रूट डायवर्जन की अनुमति मिल चुकी है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए निर्माण कार्य के दौरान पर्याप्त बैरियर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव को सबसे बड़ा झटका, सिर्फ ढाई साल में तोड़ेंगे सपा का ये तिलिस्म, इस खबर से सपाइयों में मचा हड़कंप

ट्रैफिक मार्शल रहेंगे मौजूद

पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न चौराहों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। यह साइन बोर्ड कमता चौराहा, कमता ओवर ब्रिज ढाल, पॉलिटेक्निक चौराहा, मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर सेक्टर 25, खुर्रम नगर चौराहा, बिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर लगाए जाएंगे। साथ ही ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / आज से तीन महीने तक बंद रहेगा यूपी का ये बड़ा हाईवे, इस रूट पर डायवर्ट रहेगा सारा ट्रैफिक

ट्रेंडिंग वीडियो