लखनऊ

मायावती के सचिव रहे इस पूर्व IAS अधिकारी पर कसा शिकंजा, 230 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई अटैच

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के सचिव रहे रिटायर आईएएस अफसर पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

लखनऊSep 24, 2019 / 09:03 pm

Abhishek Gupta

मायावती

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के सचिव रहे रिटायर आईएएस (IAS) अफसर नेतराम (Netram) पर आयकर विभाग (Income Tax Deparment)ने शिकंजा कस दिया है। नेतराम की 19 बेनामी संपत्तियों को दिल्ली बेनामी निषेध इकाई (Delhi Benami Prohibition Unit) ने अटैच कर दिया है। बताय जा रहा है कि इन बेनामी संपत्तियों की कीमत करीब 230 करोड़ रुपए है। यह संपत्तियां दिल्ली, नोएडा, कोलकाता व मुंबई में थी। आपको बता दें कि नेतराम यूपी कैडर के रिटायर्स आइएएस अधिकारी हैं। बहुजन समाज पार्टी के शासलकाल में नेतराम पूर्व सीएम मायावती के प्रमुख सचिव थे।
ये भी पढ़ें- शिवपाल-अखिलेश को साथ लाने में मुलायम सिंह का यह पूर्व सांसद देंगे साथ

इसी साल मार्च में नेतराम (Netram) और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 225 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का खुलासा हुआ था। छापेमारी के दौरान संपत्तियों के दस्तावेज, दो करोड़ रुपये से अधिक कैश, बेनामी लग्जरी कारें (Luxury cars) मिली थीं। आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई में नेतराम की 30 मुखौटा कंपनियों का भी पता चला था।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम योगी ने की बहुत बड़ी कार्रवाई, इन्हें किया निलंबित, लगा यह बड़ा आरोप

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नेतराम (Netram) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने की तैयारी भी कर रहा था। इसको लेकर वह एक पार्टी से टिकट की मांग भी कर रहा था। आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी के बाद माना जा रहा था कि ये संपत्तियां कभी भी सीज हो सकती हैं।

Hindi News / Lucknow / मायावती के सचिव रहे इस पूर्व IAS अधिकारी पर कसा शिकंजा, 230 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई अटैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.