लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के सचिव रहे रिटायर आईएएस (IAS) अफसर नेतराम (Netram) पर आयकर विभाग (Income Tax Deparment)ने शिकंजा कस दिया है। नेतराम की 19 बेनामी संपत्तियों को दिल्ली बेनामी निषेध इकाई (Delhi Benami Prohibition Unit) ने अटैच कर दिया है। बताय जा रहा है कि इन बेनामी संपत्तियों की कीमत करीब 230 करोड़ रुपए है। यह संपत्तियां दिल्ली, नोएडा, कोलकाता व मुंबई में थी। आपको बता दें कि नेतराम यूपी कैडर के रिटायर्स आइएएस अधिकारी हैं। बहुजन समाज पार्टी के शासलकाल में नेतराम पूर्व सीएम मायावती के प्रमुख सचिव थे।
ये भी पढ़ें- शिवपाल-अखिलेश को साथ लाने में मुलायम सिंह का यह पूर्व सांसद देंगे साथ इसी साल मार्च में नेतराम (Netram) और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 225 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का खुलासा हुआ था। छापेमारी के दौरान संपत्तियों के दस्तावेज, दो करोड़ रुपये से अधिक कैश, बेनामी लग्जरी कारें (Luxury cars) मिली थीं। आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई में नेतराम की 30 मुखौटा कंपनियों का भी पता चला था।