शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अदाणी जैसे पूंजीपतियों के कर्जे माफ किए जा रहे हैं, जबकि उस पैसे से प्रदेश भर को मुफ्त बिजली दी जा सकती है। इस सरकार में गरीब किसानों तथा जनमानस के विरुद्ध विद्युत चोरी के मुकदमे लिख कर उनकी तहसील द्वारा आरसी काटी जा रही है। गोशालाएं खाली पड़ी हुई हैं, आवारा गोवंशी से किसान दुखी हैं। भीषण ठंड में किसान रात-रात भर जाकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है।