scriptरक्षाबंधन पर खुशखबरी: दो स्पेशल ट्रेनें शुरू, जानिए उनके खास समय और मार्ग | Raksha Bandhan Special: Two special trains have been started. | Patrika News
लखनऊ

रक्षाबंधन पर खुशखबरी: दो स्पेशल ट्रेनें शुरू, जानिए उनके खास समय और मार्ग

रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर रेलवे ने मुसाफिरों को बड़ी राहत दी है। त्योहार के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए, दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें वाराणसी से चंडीगढ़ और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलेंगी, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।

लखनऊAug 10, 2024 / 08:14 am

Ritesh Singh

Raksha Bandhan Special

Raksha Bandhan Special

रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिससे त्योहार पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह घोषणा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने की।

ट्रेन 1: श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल

प्रस्थान: 04624 ट्रेन 11, 18, और 25 अगस्त को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी।
मार्ग: जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।
समय: अगले दिन 18.20 बजे लखनऊ और 23.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वापसी: 04623 ट्रेन 13, 20, और 27 अगस्त को वाराणसी से 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

 रक्षाबंधन पर खुशखबरी! 14 अगस्त से दिल्ली-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन 2: वाराणसी-चंडीगढ़ स्पेशल


प्रस्थान: 04211 ट्रेन 17 अगस्त को वाराणसी से 14.40 बजे चलेगी।
मार्ग: प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर होते हुए अगले दिन 07.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
वापसी: 04212 ट्रेन 18 अगस्त को 09.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर 20.05 बजे लखनऊ और अगले दिन 01.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

उत्तर रेलवे की चार ट्रेनें निरस्त, यात्रियों को बड़ी असुविधा

स्पेशल ट्रेन के कोच

ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल, एसएलआर, जनरेटर कार और पेण्ट्रीकार समेत कुल 20 से 22 कोच लगाए जाएंगे।

संबंधित जानकारी

ठहराव में वृद्धि: गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का जमीकंटा स्टेशन पर ठहराव छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
गोरखधाम एक्सप्रेस का बदला मार्ग: 23 और 24 अगस्त को गोरखधाम एक्सप्रेस का मार्ग रोहतक-जाखल-बठिण्डा किया जाएगा।

Hindi News/ Lucknow / रक्षाबंधन पर खुशखबरी: दो स्पेशल ट्रेनें शुरू, जानिए उनके खास समय और मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो