scriptदो मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में राजनाथ सिंह आज भरेंगे पर्चा, बीजेपी मुख्यालय से कचहरी तक रथ में निकलेगा जुलूस | Rajnath Singh will fill his nomination today in presence of two Chief Ministers Yogi Adityanath and pushkar singh dhami | Patrika News
लखनऊ

दो मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में राजनाथ सिंह आज भरेंगे पर्चा, बीजेपी मुख्यालय से कचहरी तक रथ में निकलेगा जुलूस

Lok Sabha Elections 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सोमवार को अपना पर्चा भरेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे।

लखनऊApr 29, 2024 / 09:54 am

Anand Shukla

Rajnath Singh will fill his nomination today in presence of two Chief Ministers Yogi Adityanath and pushkar singh dhami
Lok Sabha Election 2024: रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह आज यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 9 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने बीजेपी के सभी नेता इकट्ठा होंगे। सुबह 10 बजे राजनाथ सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए कलक्ट्रेट रवाना होंगे। नामांकन जुलूस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। राजनाथ के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मोहनलालगंज लोकसभा से पर्चा दाखिल भरेंगे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार रात लखनऊ पहुंच चुके हैं। इसके पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित बैठक में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नामांकन को यादगार बनाने के लिए कार्ययोजना साझा की गई।

लखनऊ में पांचवें चरण में होगा मतदान

राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा सांसद के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में लखनऊ से अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था। पांचवें चरण में 20 मई को लखनऊ में मतदान होगा।

Hindi News / Lucknow / दो मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में राजनाथ सिंह आज भरेंगे पर्चा, बीजेपी मुख्यालय से कचहरी तक रथ में निकलेगा जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो