लखनऊ. मंगलवार को राजधानी लखनऊ को 1710 करोड़ की 180 परियोजनाओं की सौगात मिली। केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौक के ज्योतिबा फुले पार्क में 396 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और करीब 1313 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजन के सभी होर्डिंग्स और पोस्टर्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें न होने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। कहा कि भविष्य में ध्यान रहे कि होर्डिंग में मेरी फोटो भले मत लगाइये लेकिन अटल जी की होनी चाहिए। बिना अटल जी के लखनऊ की कल्पना भी नहीं कर सकते।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली बार भी मैं किसी शिलान्यास या लोकार्पण में आया था, तब भी अटल जी की तस्वीर होर्डिंग्स से नदारद थी। मैं उसी समय यह इंगित करना चाहता था, लेकिन समारोह में उलझने का कारण कहना भूल गया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का नाम और स्थान हम सभी से ऊपर है। लखनऊ में अगर किसी कार्यक्रम में अटल जी की फोटो सबसे ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब से लखनऊ में एक भी होर्डिंग या पोस्टर ऐसा न हो जिसमें अटल जी की फोटो न हो।
सबसे सुंदर हो हमारा लखनऊ : राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लखनऊ सबसे सुंदर शहर बने। तेजी से आबादी और वाहन बढ़े हैं। लेकिन, लोगों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। शहर का यातायात ऐसा हो कि लोग बिना जाम में फंसे कहीं भी जा सकें। इसके लिए सड़कों और पुलों का जाल फैलाया जा रहा है। 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड के निर्माण में सुस्ती पर उन्होंने सीएम योगी से सहयोग की अपील की। कहा कि मुख्यमंत्री अपने तेवर दिखाएं ताकि काम में ठेकेदार कंपनी ढिलाई न कर सके।