scriptबारिश से तबाही:हाईवे गायब, ताश के पत्तों की तरह ढहे घर, 150 सड़कें बंद | Rain: Highways disappeared, houses collapsed like a pack of cards, 150 roads closed | Patrika News
लखनऊ

बारिश से तबाही:हाईवे गायब, ताश के पत्तों की तरह ढहे घर, 150 सड़कें बंद

Disaster in Uttarakhand:भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में कई स्थानों पर हाईवे का नामो निशान मिट गया है। कई स्थानों पर ताश के पत्तों की तरह भवन ढह गए। बारिश के कारण राज्य में करीब 150 सड़के बंद चल रही हैं।

लखनऊSep 13, 2024 / 05:08 pm

Naveen Bhatt

Highway in Uttarakhand also washed out due to heavy rains

उत्तराखंड में बारिश से हाईवे वॉश आउट हो गया है

Disaster in Uttarakhand:अत्यंत भारी बारिश ने उत्तराखंड में खूब तबाही मचाई है। राज्य में पिछले तीन दिन से नॉन स्टॉप बारिश जारी है। इसके चलते राज्य में केदारनाथ हाईवे सहित 150 सड़कें बंद चल रही हैं। अल्मोड़ा और चम्पावत जिले में हाईवे को बारिश से व्यापक नुकसान पहुंचा है। चम्पावत में कई स्थानों पर हाईवे वॉश आउट हो गया है। जागेश्वर धाम में कलमट चोक होने से नाले का पूरा पानी सड़क पर आ गया था।इससे सड़क पर जगह-जगह पत्थर बिखरे पड़े हैं। देर रात से ही सैकड़ों गांवों में बिजली गुल है। संचार सेवा भी ध्वस्त हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कई घर खतरे की जद में

भारी बारिश के कारण राज्य के पर्वतीय इलाकों में कई घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। धौलादेवी ब्लॉक के अंडोली गांव में भी भारी भूस्खलन के चलते कई घर खतरे की जद में आ चुके हैं। आज अल्मोड़ा में बेस अस्पताल के पास चार दुकानें ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गईं। लोगों ने भागकर जान बचाई।

रैन बसेरों में ठहराए लोग

चम्पावत जिले में एनएच बंद होने के कारण शुक्रवार रात करीब डेढ़ सौ लोग फंस गए थे। जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा में पहुंचाया, जहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई। चम्पावत के तराई क्षेत्र में जलभराव के कारण कई घरों में मलबा घुस गया है। लोगों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है।

Hindi News / Lucknow / बारिश से तबाही:हाईवे गायब, ताश के पत्तों की तरह ढहे घर, 150 सड़कें बंद

ट्रेंडिंग वीडियो