scriptRailways की बड़ी सौगात: हरदोई और शाहजहांपुर में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव | Railways: Festival special trains to halt at Hardoi and Shahjahanpur | Patrika News
लखनऊ

Railways की बड़ी सौगात: हरदोई और शाहजहांपुर में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

Railways की बड़ी सौगात: त्योहारों के मौसम को देखते हुए भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के हरदोई और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्जनभर से अधिक ट्रेनें अब इन दोनों स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे यात्रा को और अधिक सहज बनाया जा सकेगा।

लखनऊOct 08, 2024 / 03:36 pm

Ritesh Singh

त्योहारों के सीजन में रेलवे की राहत

त्योहारों के सीजन में रेलवे की राहत

Railways की बड़ी सौगात: उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कुल 12 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें हरदोई और शाहजहांपुर स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी। इससे पहले इन स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें नहीं रुकती थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

प्रमुख ट्रेनें और ठहराव समय

  1. दिल्ली-आजमगढ़ स्पेशल (04038):
    • हरदोई में ठहराव: 27 अक्टूबर से 01:40 बजे
    • आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल (04037) की वापसी: 28 अक्टूबर को 22:02 बजे
  2. हरिद्वार-हावड़ा स्पेशल (04312):
    • हरदोई में ठहराव: 10 अक्टूबर से 20:15 बजे
    • हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल (04311) की वापसी: 11 अक्टूबर को 15:32 बजे
  3. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (04058):
    • हरदोई में ठहराव: 24 अक्टूबर से 06:15 बजे
    • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (04057) की वापसी: 25 अक्टूबर को 13:48 बजे
  4. जम्मू तवी-कोलकाता स्पेशल (04682):
    • हरदोई में ठहराव: 8 अक्टूबर से 14:51 बजे
    • वापसी: कोलकाता-जम्मू तवी स्पेशल (04681) 10 अक्टूबर को 20:45 बजे
  5. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05284):
    • शाहजहांपुर में ठहराव: 6 अक्टूबर से 12:23 बजे
    • हरदोई में ठहराव: 13:09 बजे
यह भी पढ़ें

UP परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का बड़ा ऐलान: कुंभ में नहीं चलेंगी पेट्रोल-डीजल बसें, 7 हजार नई इलेक्ट्रिक और CNG बसों की होगी खरीदारी

यात्रियों को बड़ी राहत

यह निर्णय त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनके सफर को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों के ठहराव से उन यात्रियों को खासा फायदा होगा जो लंबे समय से इन स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम और सुलभ बनाएगी।

Hindi News / Lucknow / Railways की बड़ी सौगात: हरदोई और शाहजहांपुर में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो