उत्तराखंड में 42 जगह बगावत
उत्तराखंड में मेयर और पालिकाध्यक्ष का टिकट कटने से भाजपा-कांग्रेस नेताओं में घमासान मचा हुआ है। राज्य के गढ़वाल मंडल में 20 और कुमाऊं मंडल में 22 निकायों में भाजपा-कांग्रेस में बगावत हुई है। मेयर पद के उम्मीदवार चयन को लेकर विधायक मयूख महर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गलत उम्मीदवार चुना है। इधर, नगर निगम अल्मोड़ा का पहला मेयर बनने के लिए भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हालात यह हैं कि दोनों दलों से दो-दो बागियों ने नामांकन पत्र जमा कर भाजपा-कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है। य भी पढ़ें-
Public Holidays 2025:सरकार ने जारी किया सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर, नए साल में तीन छुट्टियां कम 682 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन के अंतिम दिन 100 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर कुल 682 दावेदारों ने पर्चा भरा है। इसके अलावा पार्षद, सभासद और सदस्य पदों पर कुल 5814 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है। राज्य के 11 नगर निगमों में कुल 103 प्रत्याशियों ने मेयर पद पर देवदारी की है। वही पार्षद पदों पर 2325 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। 43 नगर पालिका परिषद में नामांकन के अंतिम दिन तक 284 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रपत्र जमा कराया है। वहीं सभासद पद के लिए 1922 लोगों ने दावेदारी पेश की है। 46 नपं में 295 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।