आगे ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
● टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19, 26, जनवरी में 2, 9, 16, 23, 30 तथा फरवरी में 6, 13, 20 और 27 को निरस्त रहेगी। ● सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18, 25 , जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 तथा फरवरी में 5, 12, 19 और 26 को निरस्त रहेगी। ● टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31, जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी।
● शक्तिनगर -टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 , जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 और 26 को निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें-
Weather Update:जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर जानें आईएमडी का ताजा अपडेट इन तिथियों पर नहीं चलेगी संपर्क क्रांति
काठगोदाम और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 और फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।