scriptअब फुल नहीं हाफ पेमेंट देकर कर सकेंगे रेल टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस | rail tickets can be booked in installments | Patrika News
लखनऊ

अब फुल नहीं हाफ पेमेंट देकर कर सकेंगे रेल टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस

– किश्तों में रेल टिकट बुक कर सकेंगे यात्री
– मामूली ब्याज पर यह सुविधा शुरू
– 25 प्रतिशत पहले पेमेंट पर होगी टिकट बुक

लखनऊJul 27, 2019 / 09:56 am

Karishma Lalwani

लखनऊ. यात्रियों की आर्थिक सुविधानुसार रेलवे ने नई व्यवस्था शुरू की है। जिन यात्रियों को महंगी टिकट लेने में परेशानी होती है या आखिरी वक्त पर महंगी टिकट खरीदने पर मजबूर यात्रियों के लिए रेलवे ने किश्तों में टिकट बुकिंग का प्रावधान रखा है। आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट से एक महीने के बाद का रेल टिकट बुक कराकर यात्री किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।
25 प्रतिशत पहले पेमेंट से करें टिकट बुक

कई बार होता है कि ट्रेने फुल होने से आखिरी वक्त पर यात्रियों को तत्काल जैसी महंगी ट्रेनों के लिए बुकिंग करना पड़ता है। इससे जेबखर्च बढ़ता है। यह परेशीन उन लोगों के लिए ज्यादा होती है जिन्हें पैसों की थोड़ी दिक्कत हो। ऐसे यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की गई है। बैंक मामूली ब्याज पर यह सुविधा शुरू कर रहा है। अब आधा दर्जन से ज्यादा बैंक इस क्षेत्र में उतर आए हैं। आईआरसीटीसी की साइट पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है। इसमें टिकट बुक करते समय किराए का 25 प्रतिशत पैसे तुरंत भुगतान करना होगा और बाकी 75 प्रतिशत पैसे यात्रा की तारीख के दो दिन पहले तक देना होगा। वहीं, अगर किराए का भुगतान पूरा नहीं हुआ, तो टिकट निरस्त हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / अब फुल नहीं हाफ पेमेंट देकर कर सकेंगे रेल टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो