scriptगठबंधन की तैयारी पूरी! राहुल कैंप ने अखिलेश को सौंपी 115 उम्मीदवारों की सूची | Rahul Gandhi finalise candidate list to Akhilesh Yadav for UP Assembly Election 2017 | Patrika News
लखनऊ

गठबंधन की तैयारी पूरी! राहुल कैंप ने अखिलेश को सौंपी 115 उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली में डिस्कस होने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने अखिलेश खेमे को 115 सीटों की लिस्ट सौंपी है…

लखनऊJan 15, 2017 / 01:18 pm

Hariom Dwivedi

Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi

Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi

लखनऊ. समाजवादी पार्टी दो धड़ों में बंटने की कगार पर है। दोनों गुट अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस बीच अखिलेश खेमे में गठबंधन की कोशिशें तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, राहुल कैंप ने अखिलेश को 115 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट भेजी है। बता दें कि अब तक कांग्रेस को 80 से 90 तक सीटें देने को तैयार थी। लेकिन बदले हुए घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने अपनी डिमांड बढ़ा दी है। क्योंकि समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल के फ्रीज होने की कगार पर है। ऐसे में अखिलेश खेमा कांग्रेस ही नहीं रालोद की सीटें भी बढ़ा सकता है। 

अखिलेश और मुलायम खेमे में मची खींचतान पर कांग्रेस पार्टी पूरी नजर बनाए है। सूत्रों की मानें तो इसे लेकर डिंपल यादव और प्रियंका गांधी में कई चरणों की बातचीत हो चुकी है। साइकिल सिंबल फ्रीज होने की ज्यादा संभावना है। आयोग का फैसला आते ही गठबंधन को अमलीजामा पहनाया जाएगा। शनिवार को दिल्ली में यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें नेताओं को गठबंधन के लिए तैयार रहने को कहा गया।


मीटिंग में डिस्कस होने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने अखिलेश खेमे को 115 सीटों की लिस्ट सौंपी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से 115 वे सीटें हैं जिन पर कांग्रेस को लगता है कि गठबंधन होने की सूरत में विजय हासिल की जा सकती है। यह लिस्ट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिखाकर ही अखिलेश खेमे तक पहुंचाई गई। बैठक में कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ़ संजय सिंह और सांसद प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Lucknow / गठबंधन की तैयारी पूरी! राहुल कैंप ने अखिलेश को सौंपी 115 उम्मीदवारों की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो