मामला चर्चा में युवती की गिरफ्तारी के बाद मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राधा व युवक के बीच में रिलेशनशिप था। लंबे समय तक चले इस रिलेशनशिप के बाद युवक की किसी दूसरी महिला से शादी तय हो गई। जिसके बाद पंजाबी गानों में मॉडलिंग करने वाले आरोपी राधा ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे पैसे वसूलने लगी।
कई बार ले चुकी है पैसे कई बार पैसे वसूलने के बाद भी राधा लगातार युवक को ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके बाद दोनों में यह तय हुआ कि एक बार में ही मामले को खत्म करते हैं जिसके लिए आरोपी राधा ने युवक से 20 लाख रुपए की एक आखरी डिमांड की। इतनी मोटी रकम सुनकर युवक के होश उड़ गए। इसके बाद युवक ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और राजस्थान के एक होटल में युवती को पैसे लेने के लिए बुलाया। युवती के पहुंचने पर युवक ने उसे 50 हजार रुपये व 19 लाक रुपये का चेक दिया। इसी दौरान पुलिस ने होटल में छापेमारी कर युवती को 50 हजार रुपेय व 19 लाक रुपये के चेक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: स्मार्ट पुलिसिंग में मददगार साबित होगी ड्रोन यूनिट, कैमरे बनेंगे पुलिस के मुख्य हथियार, जानें कैसे होगा अब काम ये है मामला अधिकारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग था। युवक की शादी तय होने के बाद मामला बिगड़ने लगा। जिसके बाद से लगातार आरोपी युवती युवक को रेप के आरोपों में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी के बल पर उसने युवक से पैसे वसूलें। अब युवती ने 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। युवती युवक से पैसे न देने पर कथित तौर पर फर्जी रेप के मामले में फंसाने की बात कहती थी।