scriptHoney trap: प्यार की कीमत 20 लाख रुपये, पंजाबी गानों की मॉडल रंगे हाथों गिरफ्तार | Punjabi song actress Radha arrested in honey trap case | Patrika News
लखनऊ

Honey trap: प्यार की कीमत 20 लाख रुपये, पंजाबी गानों की मॉडल रंगे हाथों गिरफ्तार

अधिकारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग था। युवक की शादी तय होने के बाद मामला बिगड़ने लगा। जिसके बाद से लगातार आरोपी युवती युवक को रेप के आरोपों में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी के बल पर उसने युवक से पैसे वसूलें। अब युवती ने 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। युवती युवक से पैसे न देने पर कथित तौर पर फर्जी रेप के मामले में फंसाने की बात कहती थी।‌

लखनऊMar 23, 2022 / 05:33 pm

Prashant Mishra

trap3.jpg
लखनऊ. प्यार बिना जिंदगी अधूरी है, लेकिन यह दौर कुछ अलग है इस दौर में प्यार करिए जनाब, लेकिन थोड़ा होशियारी से। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में हनीट्रैप का एक मामला सुर्खियों में बना हुआ है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली राधा नाम की एक युवती को एक युवक को रेप केस में फंसाने के नाम पर ब्लैक मेल करने के मामले में रंगें हात गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवकी राधा अपने पूर्व प्रेमी से 50 हजार रुपये नगद व 19 लाख रुपए का चेक वसूलते हुए गिरफ्तार हुई है।
मामला चर्चा में

युवती की गिरफ्तारी के बाद मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राधा व युवक के बीच में रिलेशनशिप था। लंबे समय तक चले इस रिलेशनशिप के बाद युवक की किसी दूसरी महिला से शादी तय हो गई। जिसके बाद पंजाबी गानों में मॉडलिंग करने वाले आरोपी राधा ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे पैसे वसूलने लगी।
कई बार ले चुकी है पैसे

कई बार पैसे वसूलने के बाद भी राधा लगातार युवक को ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके बाद दोनों में यह तय हुआ कि एक बार में ही मामले को खत्म करते हैं जिसके लिए आरोपी राधा ने युवक से 20 लाख रुपए की एक आखरी डिमांड की।‌ इतनी मोटी रकम सुनकर युवक के होश उड़ गए। इसके बाद युवक ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और राजस्थान के एक होटल में युवती को पैसे लेने के लिए बुलाया। युवती के पहुंचने पर युवक ने उसे 50 हजार रुपये व 19 लाक रुपये का चेक दिया। इसी दौरान पुलिस ने होटल में छापेमारी कर युवती को 50 हजार रुपेय व 19 लाक रुपये के चेक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: स्मार्ट पुलिसिंग में मददगार साबित होगी ड्रोन यूनिट, कैमरे बनेंगे पुलिस के मुख्य हथियार, जानें कैसे होगा अब काम

ये है मामला

अधिकारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग था। युवक की शादी तय होने के बाद मामला बिगड़ने लगा। जिसके बाद से लगातार आरोपी युवती युवक को रेप के आरोपों में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी के बल पर उसने युवक से पैसे वसूलें। अब युवती ने 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। युवती युवक से पैसे न देने पर कथित तौर पर फर्जी रेप के मामले में फंसाने की बात कहती थी।‌

Hindi News / Lucknow / Honey trap: प्यार की कीमत 20 लाख रुपये, पंजाबी गानों की मॉडल रंगे हाथों गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो