script11 और 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल | Public holiday declared on 11th and 12th October, all government offices will remain closed | Patrika News
लखनऊ

11 और 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल

Public Holiday: 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। आदेश के मुताबिक, इस दिन कोई भी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और ऑफिस नहीं खुलेंगे।

लखनऊOct 10, 2024 / 07:52 pm

Aman Pandey

Public Holiday, holiday,11 october,bank holiday,Janmashtami,Public holiday,public holiday on 12 october,public holiday on 11 october,school holiday,up ki khabar,up news
Public Holiday: नवमी को लेकर 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग के चलते यह फैसला लिया है। इस दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। इसके पहले सिर्फ 12 अक्टूबर को ही सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया था।

लगातार दो दिन मिलेगी छुट्टी

अब शुक्रवार के साथ शनिवार को दशहरे पर सब कुछ बंद रहेगा। इस पर जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने “एक्स” पर कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।

स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी

महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा। जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।’
यह भी पढ़ें

बलरामपुर नेशनल हाईवे पर बस और कार की आमने-सामने की टक्कर, पिता पुत्र की मौत चार घायल

बता दें कि इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी। विजयादशमी होने के कारण 12 अक्तूबर को और रविवार होने के कारण 13 अक्तूबर को भी अवकाश रहेगा। ऐसे में लागों को लगातार दिन की छुट्टी का पैकेज मिलने वाला है।

Hindi News / Lucknow / 11 और 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो