अब शुक्रवार के साथ शनिवार को दशहरे पर सब कुछ बंद रहेगा। इस पर जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने “एक्स” पर कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।
स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी
महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा। जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।’ बता दें कि इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी। विजयादशमी होने के कारण 12 अक्तूबर को और रविवार होने के कारण 13 अक्तूबर को भी अवकाश रहेगा। ऐसे में लागों को लगातार दिन की छुट्टी का पैकेज मिलने वाला है।उधर, 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषणा की गई है। इस दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे।