ये भी पढ़ें- इन जिलों में फटा कोरोना बम, कहीं 12 तो कहीं सात व पांच-पांच मामले आए सामने, अधिकांश प्रवासी एमपी सीएम व राजस्थान डिप्टी सीएम भी कूदे घमासान में- घमासान केवल यूपी तक सीमित नहीं रहा बल्कि अन्य राज्यों में भी पलटवार देखने को मिला। राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के प्रयासों में लगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल की गिरफ्तारी निंदनीय है। इसके बजाय यूपी सरकार बसों को अनुमति दें, ताकि बेसहारा श्रमिक अपने घर पहुँच सकें। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को एमपी आकर व्यवसथाएं सीखने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर आपको सच में श्रमिकों की मदद करनी है, तो मध्यप्रदेश आइये। हमारे यहॉं की व्यवस्थाऍं देखिये, सीखिए, उससे आपको मदद मिलेगी। मध्यप्रदेश की धरती पर आपको कोई मजदूर भूखा, प्यासा और पैदल चलता हुआ नहीं मिलेगा। हमने कारगर इंतजाम किये हैं।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः जितने चेहरे उतनी कहानी, एक मां ने बच्चे का पेट भरने के लिए बेची कान की बाली, एक गरीब की साइकिल हो गई जब्त क्षमता के हिसाब से प्रवासियों की मदद करते रहेंगे- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा हमें इससे मतलब नहीं है कि बसें किसकी है, लेकिन उनका चलना जरूरी है। अगर यूपी सरकार उनका प्रयोग नहीं करना चाहती तो हमें बोल दे, हम बसें वापस भेज देंगे। प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि हमने 17 मई को 500 बसें गाजियाबाद भेजीं। सरकार के कहने पर चार-पांच घंटे में बसों की लिस्ट भेजी। हमने जो बसें भेजीं उनका उपयोग होता तो अब तक कम से कम 95000 लोगों को घर भेजा जा चुका होता। फिर 19 मई को 900 बसें राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर दी थी। अगर वह चलती तो कई प्रवासी अब तक अपने-अपने घर पहुंच चुके होते। प्रियंका ने कहा कि अभी हमारी बसें 4 बजे तक खड़ी रहेंगी। वे चाहे तो उस पर बीजेपी का झंडा लगवा लें, लेकिन मज़दूरों और ग़रीबों को जाने दें। जिन लोग बसों से पहुंच सकते है, वो पैदल चलने को मजबूर हैं। हमें इन इन राजनीतिक उलझनों में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जो प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने घरों को जा रहे हैं वो केवल भारतीय नहीं, बल्कि भारत के रीढ़ की हड्डी हैं। देश उनके खून पसीने से चलता है। उनका ख्याल रखना सभी की जिम्मेदारी है। यह राजनीति का समय नहीं है। जैसे महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं, वैसी ही मदद प्रवासियों की सेवा भाव से करते रहेंगे। हम श्रमिकों के साथ हैं और अपनी क्षमता के हिसाब से उनकी मदद करते रहेंगे।
त्रासदी पर से ध्यान बांट रही हैं भाजपा-कांग्रेस- मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं ऐसा तो नहीं ये पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी पर से ध्यान बांट रही हैं?
विधायक अदिति ने पूछे सवाल-
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत है? एक हजार बसों की सूची भेजी गई, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा। इसमें 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एम्बुलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाई गईं?
कोटा में जब बच्चे परेशान थे, तब क्यों नहीं आई उनकी याद- डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्थान के कोटा में जब बच्चे परेशान हो रहे थे तब राजस्थान सरकार को उनकी याद क्यों नहीं आई। उस समय 630 बसें योगी सरकार ने राजस्थान भेजकर बच्चों को मंगवाने का काम किया था। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा जो 1000 बसों की सूची दी गई थी उसमें 460 बसें फर्जी निकली, जिनका फिटनेस भी नहीं है।