राजनाथ ने किसानों को दिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के टिप्स
गृहमंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी ने भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के किसानों को बताया की वह इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?
लखनऊ. गृहमंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी ने भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के किसानों को बताया की वह इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता कार्यक्रम’ का उद्घाटन राजनाथ सिंह ने किया। अपने उद्घाटन उद्बोधन में देश के किसानों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, आँरय्या, हरदोई व रायबरेली जिलों से आए किसानों, वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए राजनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में इस वर्ष देश के 100 जिलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा इस वर्ष के अन्त तक इन जिलों की सिंचाई योजना तैयार हो जाएगी। इसी प्रकार शुष्क एवं सूखे क्षेत्रों में बाढ़ के पानी को उपलबध कराने के लिए नदियों को जोड़ने की योजना का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के खेती के मृदा स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित है। इसी कारण मार्च 2016 तक एक करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जा चुका है तथा 2017 के अन्त तक 9 करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने का लक्ष्य है। परम्परागत् तथा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 8,000 से अधिक जैविक कलस्टर्स कार्य कर रहे हैं।ऐसे मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य बिन्दुओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अपनी फसलों का बीमा कराने हेतु खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत तथा उद्यान व व्यावसायिक फसलों के लिए मात्र 5 प्रतिशत का अंशदान देना होगा जिसे लघु एवं सीमान्त कृषक भी सुगमता से अदा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में अंशदान का शेष भाग सरकार वहन करेगी।
सम्मानित हुई महिला किसानइस अवसर पर लखनऊ जिले के चार उन्नत कृषकों जिनमें दो कृषक महिलाएं भी सम्मिलित हैं, को अपनी सीमित जोत से अधिकतम आय अर्जित करने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा ‘दीन दयाल अन्तयोदय किसान सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मानित कृषकों में विकास खण्ड गोसाईगंज के रमेश वर्मा, विकास खण्ड सरोजिनीनगर के रामचन्द्र यादव, कमला देवी और विकास खण्ड मोहनलालगंज की बिटाना देवी शामिल हैं।
गृहमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के संस्थानों व अन्य संस्थानों के स्टालों का भ्रमण कर वैज्ञानिकों तथा विकास अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर सांसद, मोहनलालगंज मौजूद थे। गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निदेशक, डा. ए.डी. पाठक ने संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए गन्ना किसानों के कल्याण के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना, मेरा गाँव मेरा गौरव, उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम जैसी कई योजनाओं का जिक्र किया।
बीजेपी नहीं करता है दलित राजनीति
राजनाथ सिंह ने लखनऊ दौरे में गन्ना अनुसंधान संस्थान में कहा की उनकी पार्टी दूसरी पार्टी की तरह दलित राजनीति नहीं करता। बीजेपी सभी का भला चाहता है। उन्होंने कहा की नक्सली हिंसा ख़त्म होनी चाहिए। इसके लिए सरकार क़ानून लाएगी। जम्मू कश्मीर में बीजेपी सरकार के गठबंधन पर उन्होंने ख़ुशी जताई।
Hindi News / Lucknow / राजनाथ ने किसानों को दिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के टिप्स