scriptSchools : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का मुफ्त में बनेंगे आधार कार्ड | Primary Schools student Aadhar card will be made free of cost | Patrika News
लखनऊ

Schools : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का मुफ्त में बनेंगे आधार कार्ड

Primary Schools initiative अब प्राइमरी स्कूलों के छात्रों के आधार कार्ड फ्री में बनेंगे। सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की पहल की है।

लखनऊJul 14, 2022 / 08:16 am

Sanjay Kumar Srivastava

Have to wander to get aadhar card,Aadhar card

भटकना पड़ रहा आधार कार्ड बनवाने को,Aadhar card News

अब प्राइमरी स्कूलों के छात्रों के आधार कार्ड फ्री में बनेंगे। सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की पहल की है। प्रदेश की 8249 न्याय पंचायतों पर आधार कार्ड बनवाने और उसे अपडेट कराने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। आधार कार्ड बनवाने के लिए छात्र और छात्राओं से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिश जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर व स्कूल बैग खरीदने के लिए पिछले वर्ष 1100 रुपए उनके अभिभावकों के बैंक खाते में भेजा गया है। इसके लिए सभी अभिभावकों के आधार कार्ड जांचने के बाद बच्चों के आधार जांचे जा रहे हैं। अब तक 1.25 करोड़ बच्चों के आधार की जांच हो चुकी है। वैसे तो यूपी में कुल 1.90 करोड़ बच्चे हैं।
श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड लगाएगा शिविर

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि, हर ब्लाक संसाधन केंद्र को दो-दो आधार नामांकन किट उपलब्ध कराई गई हैं लेकिन बच्चों की संख्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने हर क्लस्टर पर आधार नामांकन कराने का निर्णय लिया है। सभी केंद्रों पर श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड शिविर लगाएगा।
यह भी पढ़ें – School Good News : खुशखबर, हर प्राथमिक विद्यालय को मिलेंगे दो टैबलेट

आधार कार्ड फ्री में बनेगा – महानिदेशक स्कूल शिक्षा

विजय किरन आनंद ने बताया कि, शिविरों में बच्चों को आधार बनवाने व उसे अपडेट कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। शिविर में मशीनें, आपरेटर, इंटरनेट व अन्य हार्डवेयर व साफ्टवेयर सामग्री श्रीट्रान इंडिया की ओर से व परिसर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर अस्थायी होंगे।

Hindi News / Lucknow / Schools : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का मुफ्त में बनेंगे आधार कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो