लखनऊ

गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’

उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर पुलिस रवाना हो चुकी है। अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। इसके लिए यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंची थी।

लखनऊMar 26, 2023 / 06:15 pm

Vishnu Bajpai

अतीक अहमद प्रयागराज के लिए रवाना

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती सेंट्रल जेल से निकल चुकी है। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 22 घंटे लगेंगे। अतीक को लेकर पुलिस उदयपुर, कोटा और ग्वालियर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए पुलिस रवाना हाे गई है। यूपी भेजने से पहले जेल में अतीक अहमद का मेडिकल हुआ और जेल ट्रांसफर के जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसमें करीब सात घंटे का समय लगा और शाम करीब 5:44 बजे अतीक को लेकर यूपी पुलिस रवाना हुई ।
इसके बाद गुजरात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने में लंबा समय लगने की उम्मीद की जा रही है। यूपी पुलिस को प्रयागराज से साबरमती जेल पहुंचने में 36 घंटे का समय लगा था। ऐसे में अतीक के रूट के बाद भी 27 मार्च की रात में प्रयागराज पहुंच पाने की संभावना है।
गुजरात की साबरमती जेल पहुंची थी यूपी पुलिस
दरअसल, यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह अतीक को लेने सावरमती जेल पहुंची थी। यूपी एसटीएफ माफिया से हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर सकती है। इसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, अतीक ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होनी है।
जेलों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
इससे पहले शुक्रवार की रात गुजरात की जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान 1700 पुलिस कर्मियों ने जेलों की सघन तलाशी ली थी। इस दौरान कार्रवाई की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। साबरमती सेंट्रल जेल में अतीक को हाई सिक्योरिटी जोन में रखा गया था। पुलिसकर्मियों ने यहां की तलाशी भी ली थी। यहां से छापे में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी।
जानिए क्या है मामला?
पिछले महीने की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल समेत उनके 2 सुरक्षाकर्मियों को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की पहचान की थी।
उमेश की पत्नी ने किया था नामजद
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया था। इस मुकदमे में बाद में अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है।

Hindi News / Lucknow / गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.