दरअसल, यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह अतीक को लेने सावरमती जेल पहुंची थी। यूपी एसटीएफ माफिया से हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर सकती है। इसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, अतीक ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होनी है।
इससे पहले शुक्रवार की रात गुजरात की जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान 1700 पुलिस कर्मियों ने जेलों की सघन तलाशी ली थी। इस दौरान कार्रवाई की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। साबरमती सेंट्रल जेल में अतीक को हाई सिक्योरिटी जोन में रखा गया था। पुलिसकर्मियों ने यहां की तलाशी भी ली थी। यहां से छापे में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी।
पिछले महीने की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल समेत उनके 2 सुरक्षाकर्मियों को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की पहचान की थी।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया था। इस मुकदमे में बाद में अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है।