scriptपीएनबी खाताधारकों को मिल रहे आठ लाख रुपए, जानें क्यों | PNB customer emergency loan Insta Loan eight lakh rupees know why | Patrika News
लखनऊ

पीएनबी खाताधारकों को मिल रहे आठ लाख रुपए, जानें क्यों

Punjab National Bank Customers Fantastic Offer पंजाब नेशनल बैंक अपने बैंक उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं दे रहा है। जिस वजह से पीएनबी बैंक खाताधारकों के चेहरे पर मुस्कान है। नई सुविधा के तहत अगर आपका खाता पीएनबी में है तो फिर आपको एक और नई सुविधा मिलने जा रही है। जानें क्या है..

लखनऊApr 03, 2022 / 08:39 am

Sanjay Kumar Srivastava

Punjab National Bank customers fantastic offer

Punjab National Bank customers fantastic offer

पंजाब नेशनल बैंक अपने बैंक उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं दे रहा है। जिस वजह से पीएनबी बैंक खाताधारकों के चेहरे पर मुस्कान है। नई सुविधा के तहत अगर आपका खाता पीएनबी में है तो फिर आपको एक और नई सुविधा मिलने जा रही है। अचानक इमर्जेंसी में आपको अगर पैसे की जरूरत पड़ जाए तो क्या करेंगे। जी, बिल्कुल भी चिंता न करें। पंजाब नेशनल बैंक आपको पैसा देगा। तो पीएनबी के नए ऑफर का आप घर बैठे फायदा उठा सकते हैं। बैंक अपने खाताधारकों को आसानी से 8 लाख रुपए का लोन दे रहा है। पर साथ में एक शर्त भी है।
पीएनबी का इंस्टा लोन मिलेंगे 8 लाख

पंजाब नेशनल बैंक यूपी सहित पूरे देश में अपने ग्राहकों को इंस्टा लोन के तहत 8 लाख रुपए तक का लाभ दे रहा है। इस योजना के तहत अगर पर्सलन लोन लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करना होगा। बस ये लोन आपको मिल जाएगा। बैंक ने ट्वीट कर इसकी सारी प्रक्रिया को साझा किया है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

पीएनबी का ट्वीट

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है। अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays in April 2022 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पर यूपी में कितने दिन जानें

जानें किसे मिलेगा लाभ Who can take advantage of this

केंद्र सरकार, राज्य सरकार या पीएसयू कर्मचारी होना जरूरी।
लोन का मिनटों में संवितरण।
लोन की सुविधा 24*7 उपलब्ध।
ग्राहकों को 8 लाख रुपए तक का लोन।
प्रोसेसिंग फीस जीरो।

Hindi News / Lucknow / पीएनबी खाताधारकों को मिल रहे आठ लाख रुपए, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो