इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो मई को मैनपुरी में रोड शो से विपक्षियों को अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। इसके बाद वह आगरा में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी बघेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
अमेठी में राहुल गांधी 3 मई को करेंगे नामांकन, कांग्रेस ने साफ की तस्वीर तीन मई को प्रियंका गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ में होगी जुबानी जंग
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के तहत तीन मई को सीएम योगी फिरोजाबाद के जसराना में जनसभा करेंगे। इसी दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा में रोड शो करेंगी। इस दौरान दोनों नेताओं में जुबानी जंग से सियासी पारा चढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा चार मई को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा में जनसभा करेंगी। वहीं मैनपुरी में फिर सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। यहां योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह के खिलाफ पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं। इसलिए मैनपुरी सीट पर भाजपा का विशेष फोकस है।
चार और पांच मई को यूपी में हुंकार भरेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
इसके अलावा चार मई को पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो प्रस्तावित है। जबकि इसी दिन सीएम योगी भी कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पांच मई को पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो से विपक्षियों को अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। यह रोड शो अयोध्या के सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक निकाला जाएगा। यह भी पढ़ेंः
कब जारी होगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यूपी की को-आर्डिनेटर ने बताया सही समय इसके बाद वे रामलला के दर्शन भी करेंगे। इसके साथ एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि पीएम का एटा में जनसभा वाला कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसके अलावा पांच मई को ही पीएम नरेंद्र मोदी खीरी, सीतापुर और धौरहरा लोकसभा सीटों के लिए हरगांव में चुनावी रैली करेंगे।
तीसरे और चौथे चरण की लोकसभा सीटों पर बढ़ा बीजेपी का फोकस
दूसरी ओर 2014 और 2019 में यूपी में लोकसभा चुनाव की कमान संभालने वाले अमित शाह इस बार भी चरणवार सीटों पर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा में जुटे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को वे लखनऊ में एयरपोर्ट के निकट स्थित होटल में पांचवें चरण की लोकसभा सीटों को लेकर समीक्षा करेंगे। इस चरण में अवध के साथ ही कानपुर-बुदंलेखंड व काशी क्षेत्र की सीटें शामिल हैं। 13 मई को चौथे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। शाह लखनऊ में रात्रि प्रवास भी करेंगे। इस दौरान वे कोर कमेटी के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
छह मई को शाहजहांपुर में सियासी पारा बढ़ाएंगे सीएम योगी
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यानी 6 मई को दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर स्थित खुदागंज के नवादा मोड़ पर जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर के लिए वोट की अपील करेंगे। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर कटरा विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने खुदागंज पहुंचकर खुदागंज नवादा मोड़ पर चिन्हित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। यह भी पढ़ेंः
छह मई के बाद 13 दिन बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, शिक्षा विभाग ने क्यों लिया ये फैसला? इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी पुलिस क्षेत्राधिकार तिलहर प्रयांक जैन एवं प्रभारी थाना निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर रोहित सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अभिषेक सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।