धरने पर बैठे प्रह्लाद मोदी ने कहा कि यहां आने पर मुझे पता चला कि मेरे स्वागत में आने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरे आने पर आज तक इतना पुलिस अमला रखा नहीं गया था। आज पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस यहां इकट्ठा हो गई है। उन्होंने कहा कि क्या मैं बड़ा आतंकवादी हूं या सरकार का कोई गुनहगार हूं, जिसके मिलने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वैसे यह पहली बार नहीं कि प्रह्लाद मोदी धरने पर बैठे हों। वह इससे पहले 14 मई 2019 को राजस्थान दौरे पर पहुंचे प्रहलाद मोदी जयपुर के एक पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने उस दौरान अपने सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग से वाहन की मांग की थी। न मिलने पर वह थाने के बाहर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए धरने पर बैठ गए थे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद हीउन्होंने अपना धरना समाप्त किया था।