लखनऊ.सीएम चेहरा के उम्मीदवार माने जा रहे सुल्तानपुर के बीजेपी सांसद वरुण गांधी के सितारे गर्दिश में हैं। पहले तो बीजेपी द्वारा उन पर प्रतिबन्ध और फिर अब नरेंद्र मोदी की नाराज़गी उनकी छवि को पार्टी में खराब कर रही है। वरुण सीएम चेहरे की वजह से लगातार विवादों में घिर रहे हैं। कभी उनका ट्विटर पर खुद को उत्तर प्रदेश का सीएम चेहरा बताना तो कभी बिना अनुमति के इलाहाबाद में बीजेपी सम्मलेन में खुद के पोस्टर लगवाना। इन विवादों से पीएम नरेंद्र मोदी वरुण से खफा चल रहे हैं।
दरअसल वरुण गांधी का इलाहाबाद में जाकर सभा करने के बाद से बीजेपी में उनको लेकर विवाद होने लगा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और उनके बीच चल रही तनातनी का हाल यह है की उन पर लगे के बावजूद इलाहाबाद में आयोजित बीजेपी कार्यक्रम में शहर वरुण गांधी के पोस्टर से पट गया था।
वरुण के सीएम पद की दावेदारी को लेकर कई कार्यकर्ता उनके पक्ष में बोलते नज़र आये। कार्यक्रम में नारेबाजी भी हुई। इससे नरेंद्र मोदी वरुण के काफी नाराज़ हैं। वरुण गांधी के पोस्टर लगाने वाले और उनके सीएम पद को लेकर नारेबाज़ी करने वालों की बीजेपी ने छुट्टी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को संगम नगरी में हुए इस विवाद की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं को फटकार पड़ी है। कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजी है की आखिर बिना अनुमति के वरुण गांधी के पोस्टर कैसे छपे?
इलाहाबाद सम्मलेन में अंडे और सड़े टमाटर फेंकवाने का आरोप बाग़ी तेवर दिखा रहे वरुण पर कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से नारेबाजी के साथ ही अंडे और सड़े टमाटर फेंकवाने का भी आरोप लगा है। वरुण की शिकायत कई कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद से भी की। फिलहाल इस बारे में बीजेपी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है लेकिन बीजेपी में वरुण के खिलाफ हवा तेज़ी से बह रही है।
बाहर का रास्ता दिखा सकती है बीजेपी जिस तरह से वरुण गांधी के तेवर बागी हो रहे हैं और मामला पीएम मोदी तक पहुंच गया है उसको देख अब लगने लगा है की वरुण सुधरे नहीं तो बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से जब इस बारे में लखनऊ में पुछा तो उन्होंने बताया की पार्टी के खिलाफ कोई जाएगा उसको छोड़ा नहीं जायेगा। पार्टी के हर फैसले आलाकमान करती है और उनके आदेश के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। सूत्रों की मानें तो केशव प्रसाद मौर्या ने पोस्टर विवाद में सीधे वरुण गांधी को ज़िम्मेदार ठहराया है। अब देखना यह है की मेनका गांधी के लाडले को पार्टी किस तरह से हैंडल करती है?
वरुण गांधी का कांग्रेस में जाने की भी फ़ैल चुकी है हवा बीजेपी में दिग्गजों की नाराज़गी जग जाहिर होते ही वरुण का बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने की बात भी उठ चुकी है। हालांकी इस बात को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कोरी अफवाह बताई। कहा यह जा रहा है की वरुण कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरा बनेंगे। सूत्रों का कहना है की जिस तरह से कांग्रेस को वरुण की जरुरत है उसी तरह वरुण को सीएम बनने के लिए कांग्रेस की जरुरत है। इस बीच मेनका और सोनिया गांधी के रिश्ते भी सुधर रहे हैं।