पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Rule) के बदलने से 2 करोड़ ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधारी का कहना है कि अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि के स्वामित्व की बाध्यता को समाप्त किया जा चुका है। अब सभी भूमि जोत वाले किसान परिवारों को इसका फायदा सकेगा। इस संशोधन से 2 करोड़ और किसानों को लाभ दिया जाएगा। बता दें कि यह केंद्र सरकार की स्कीम है। इसका एलान 1 फरवरी 2019 को आए बजट में किया गया था। इस स्कीम के तहत पहले छोटे और सीमांत किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते थे। ऐसे किसान परिवार को इस योजना का लाभ मिलता है जिनकी कुल जमीन 2 हेक्टेयर तक होती थी। अब इस बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।
तीन किस्तों में मिलेगा पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में यह पैसा दिया जाता है। यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे किसान के खाते में डाल दिया जाता है। डीबीटी से पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया पारदर्शी रहती है। साथ ही किसान का भी काफी समय बचता है। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अगली किश्त 1 अगस्त को सभी किसानों के बैंक खातों में आ जाएगी। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के बावजूद अगर किसी किसान के खाते में 2000 रुपए की किस्त नहीं आ रही है तो वो घर बैठे अपने आवेदन का स्टेटस चेक सकते हैं।
आवेदन का स्टेटस ऐसे करें चेक
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
3. इसके बाद BeneficiaryStatus पर क्लिक करें।
4. अब इस पेज पर आपको अपने फार्म की स्टेटस जानने के लिए 3 विकल्प दिखेंगे।
5. आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर। इनमें से किसी एक पर क्लिक या टैप करें।
6. अब आप जिस विकल्प को चुने हैं, उसमें वह नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें।
7. अब आपको अपना स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद Get Report पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पूरी जानकारी मिल जाएगी।