यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
लैंडिंग के दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की गई। विमान के उतरते ही यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनकी सहायता के लिए एअरपोर्ट पर तैनात स्टाफ ने हर संभव मदद की। मौसम की मार
खराब मौसम के कारण विमान को काठमांडू में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई थी, जिसके चलते उसे लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। लखनऊ एयरपोर्ट पर बेहतर मौसम की स्थिति देखते हुए विमान को लैंड कराया गया।
पुनः उड़ान
मौसम सामान्य होने पर लगभग दो घंटे बाद विमान ने पुनः काठमांडू के लिए उड़ान भरी। सभी यात्री सुरक्षित और संतुष्ट महसूस कर रहे थे। एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और आराम की हर संभव कोशिश की जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर तुर्किश एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विमानन सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाता। सभी 199 यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग और पुनः उड़ान भरने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमानन विभाग और एयरपोर्ट स्टाफ की त्वरित और सटीक कार्रवाई की सराहना की जा रही है।