सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मांगी माफी, CM योगी और उनके गुरू पर की थी टिप्पणी
अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांग ली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने शुक्रवार को माफी मांग ली है। उन पर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरू ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
शुक्रवार को अनुराग भदौरिया ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं देश के सभी संवैधानिक पद पर बैठे महानुभावों का सम्मान करता हूं। यूपी के मुख्यमंत्री और उनके गुरू महंत अवैधनाथ का भी सम्मान करता हूं। 11 नवंबर को एक टीवी डिबेट के दौरान भी मैंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। इसके बावजूद किसी की भावनाएं आहत होती है, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
दरअसल उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरू महंत अवैधनाथ पर असम्मानजनक टिप्पणी की थी। लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस ने अभर्द टिप्पणी के मामले में उन पर आईपीसी की धारा 153ए,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट लिखी थी।
बीते दो हफ्ते से पुलिस लगातार भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। अनुराग भदौरिया ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। हाईकोेर्ट ने उनकी याचिका दाखिल कर दी थी।
अनुराग गर्म तेवर की वजह से पहले भी जा चुके हैं जेल इससे पहले भी अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से भिड़ गए थे। गौरव के साथ उन्होंने हाथापाई तक कर ली थी। गौरव भाटिया ने उन पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस केस में भदौरिया को जेल जाना पड़ा था।
Hindi News / Lucknow / सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मांगी माफी, CM योगी और उनके गुरू पर की थी टिप्पणी