स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कानपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब 5 जिलों मेम कोरोना की दूसरी लहर में पीएम केयर फंड से 36 ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर दिए गए थे। लेकिन यह ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर कहां लगाए गए, पोर्टल में इसकी कोई जानकारी दर्ज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि डफरिन, उर्सला, कांशीराम अस्पताल, हैलट और सीएचसी में आठ ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर लगाए हैं। पोर्टल में इसकी जानकारी दर्ज नहीं है। वहां पर अभी भी जीरो संख्या ही दर्शाई जा रही है। इसकी पड़ताल में सामने आया है कि आक्सीजन प्लांट के बारे में पोर्टल में जानकारी उपलब्ध है पर ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर वास्तव में लगे भी हैं या नहीं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।
यह भी पढ़े –
कोरोना संक्रमितों में 27 फीसदी बच्चे, XE वैरिएंट या फिर ओमिक्रॉन है वायरस, जानिए कितना है घातक शासन ने सरकारी और चैरिटी दोनों की मांगी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बाद अब शासन ने पीएम केयर फंड से दिए गए ऑक्सीजन के अलावा चैरिटी में दिए गए ऑक्सीजन कंसट्रेटर का हिसाब किताब मांगा है। स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी जीके मिश्र से रिपोर्ट तलब करना के निर्देश है। सख्ती के साथ फोटोग्राफी के साथ रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़े –
आखिर कैसे कलेक्टर साहब की आंखों के सामने से गायब हो गईं हजारों असलहा लाइसेंस की फाइलें क्या कह रहे अफसर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.जीके मिश्र का कहना है कि ऑक्सीजन कंसेंट्रेटरों का हिसाब मांगा गया है क्योंकि पोर्टल में इनका कोई ब्योरा नहीं मिला है। इतने महीने के बाद भी ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर लगे या नहीं, नोडल अधिकारी इसका ब्योरा तैयार करे। नोडल अधिकारियों का कहना है 36 ऑक्सीजन कंसेंटे्रटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन शासन को अब इसकी तस्वीर और एक-एक लिखापढ़ी ब्यौरा आना चाहिए।