scriptराष्ट्रपति चुनाव: ओपी राजभर का द्रौपदी मुर्मु को समर्थन कहा, अखिलेश को नहीं मेरी जरूरत, नौ रत्नों से हैं घिरे | OP Rajbhar's support to Draupadi Murmu in the president election Akhilesh yadav doesn't need my vote | Patrika News
लखनऊ

राष्ट्रपति चुनाव: ओपी राजभर का द्रौपदी मुर्मु को समर्थन कहा, अखिलेश को नहीं मेरी जरूरत, नौ रत्नों से हैं घिरे

President Election: ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश को मेरे वोट की जरूरत नहीं इसलिए द्रौपदी मुर्मु को समर्थन देंगे।

लखनऊJul 15, 2022 / 10:17 am

Snigdha Singh

OP Rajbhar's support to Draupadi Murmu in the president election Akhilesh yadav doesn't need my vote

OP Rajbhar’s support to Draupadi Murmu in the president election Akhilesh yadav doesn’t need my vote

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मु को समर्थन करने की घोषणा कर दी। शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया। इतना ही नहीं बल्कि अखिलेश यादव को लेकर भी कई बड़ी बातें बोली। उन्होंने कहा कि अखिलेश को मेरे वोट की जरूरत नहीं है। मेरे पास अमित शाह का फोन आया था इसलिए वह उनकी उनके सभी विधायक द्रौपदी मुर्मु को वोट करेंगे।
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी बैठक में मुझे नहीं बुलाते हैं। जयंत चौधरी को बुलाते हैं। उनका कहना होता है कि ये उनकी अंदरूनी मीटिंग है। राजभर का कहना है कि जयंत चौधरी को बुला सकते हैं तो उन्हे क्यो नहीं।
यह भी पढ़े – मुफ्त राशन पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा गेहूं

अमित शाह और सीएम योगी ने किया फोन

ओपी राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मुझसे सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही। मुझे डिनर पर बुलाया। गृह मंत्री मुझसे ये बात कह रहे हैं, जबकि मेरी कोई औकात नहीं। ऐसे में हमने द्रोपदी मुर्मू जी को समर्थन देने का फैसला किया है।
नौ रत्नों से घिरे रहें अखिलेश यादव

ओपी राजभर ने समजावादी पार्टी के साथ रिश्तों पर कहा कि हमने उन्हें जनता के बीच मेहनत करने की सलाह दी। लेकिन हम निचले तबके से आते हैं। ऐसे में हमारी सलाह से ‘बड़े लोगों’ को दिक्कत होती है, तो आगे से हम कोई सलाह नहीं देंगे। अखिलेश यादव अपने नौ रत्नों से घिरे हैं तो घिरे रहें।

Hindi News / Lucknow / राष्ट्रपति चुनाव: ओपी राजभर का द्रौपदी मुर्मु को समर्थन कहा, अखिलेश को नहीं मेरी जरूरत, नौ रत्नों से हैं घिरे

ट्रेंडिंग वीडियो