scriptओमप्रकाश राजभर ने बैठक में लिया यह फैसला, भाजपा से चल रही तनातनी पर कहा यह | Omprakash Rajbhar big decision for BJP in meeting | Patrika News
लखनऊ

ओमप्रकाश राजभर ने बैठक में लिया यह फैसला, भाजपा से चल रही तनातनी पर कहा यह

राजभर अपनी मांगे पूरी न होने के चलते भाजपा को कई दफा गठबंधन तोड़ने की धमकी दे चुके हैं।

लखनऊApr 07, 2019 / 05:12 pm

Abhishek Gupta

Rajbhar

Rajbhar

लखनऊ. चुनावी सरगर्मी में ऐसा प्रतीत होता है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दो नांवों पर सवार होना चाहते हैं, तभी शनिवार को अपनी अहम बैठक में उन्होंने न भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया न सपा या किसी अन्य दल के साथ जाने पर कोई टिप्पड़ी की। वहीं अखिलेश यादव उनपर कई बार डोरे डाल चुके हैं, लेकिन राजभर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि राजभर अपनी मांगे पूरी न होने के चलते भाजपा को कई दफा गठबंधन तोड़ने की धमकी दे चुके हैं। वहीं शनिवार को इस पर वे अंतिम निर्णय लेने वाले थे।
ये भी पढ़ें- शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा कन्नौज, मच गया कोहराम, पूरा गांव उमड़ा अंतिम दर्शन को

बैठक में हुआ यह-

शनिवार को बुलाई गई अहम बैठक में उन्होंने प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। भाजपा से गठबंधन रखने के मुद्दे पर सलाह-मशवरा किया, लेकिन इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया। उन्होंन कहा कि हमारी प्राथमिकता राजनीति नहीं है, बल्कि समाज से जुड़े मुद्दों की लड़ाई है। इसलिए जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। मैं अति पिछड़ों की लड़ाई को मरने नहीं दूंगा।
लगाया नारा-
राजभर कार्यकर्ताओं के सामने भाजपा पर जमकर बरसे, लेकिन कोई फैसला नहीं ले पाए। हां, उन्होंने यह जरूर कहा कि कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर जल्द ही फैसला किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने ‘लक्ष्य न ओझल हो पाए, कदम मिलाकर चल, मंजिल भी मिल जाएगी, आज नहीं तो कल’ का नारा लगाकार कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश भी की।

Hindi News / Lucknow / ओमप्रकाश राजभर ने बैठक में लिया यह फैसला, भाजपा से चल रही तनातनी पर कहा यह

ट्रेंडिंग वीडियो