script17 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा यह फायदा, राजभर ने कहा वाहवाही लूटने का काम कर रही योगी सरकार | om prakash rajbhar comment on yogi government decision for obc caste | Patrika News
लखनऊ

17 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा यह फायदा, राजभर ने कहा वाहवाही लूटने का काम कर रही योगी सरकार

17 अति पिछड़ी जातियां अनुसूचित जाति में शामिल
– Om Prakash Rajbhar ने जताई नाराजगी
– कहा गुमराह कर उपचुनाव में वोट बंटोरने की तैयारी

लखनऊJul 02, 2019 / 02:30 pm

Karishma Lalwani

ompraksh rajbhar

17 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा यह फायदा, राजभर ने कहा वाहवाही लूटने का काम कर रही योगी सरकार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने 17 अति पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) में शामिल करने के फैसला किया। योगी सरकार के इस फैसले के बाद 17 जातियों को अनुसूचित जाति श्रेणी का फायदा मिलेगा। इन जातियों को एससी का दर्जा दिए जाने का बाद अनुसूचित जातियों को मिलने वाले सभी आरक्षणों का लाभ मिलेगा। लेकिन योगी सरकार के इस फैसले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साध कर कहा कि इस फैसले से योगी सरकार अति पिछड़ी जातियों को प्रमाणपत्र बांटकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है।
https://twitter.com/oprajbhar/status/1145885508884561920?ref_src=twsrc%5Etfw
राजभर ने कहा कि जब तक सरकार सप्ष्ट न करे, तब तक सरकार द्वारा जो भी विज्ञापन निकाल कर भर्ती करने की तैयारी चल रही है, उस पर रोक लगाई जाए। अगर सरकार ऐसा करने में असफल है, तो यह साफ होगा कि सरकार ने 17 अतिपिछड़ी जातियों के साथ धोखा किया।
https://twitter.com/oprajbhar/status/1145885510755217408?ref_src=twsrc%5Etfw
गुमराह कर उपचुनाव में वोट की तैयारी

राजभर का आरोप है कि 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनूसुचित जाति में शामिल करने के पीछे का मकसद उपचुनाव में वोट कलेक्ट करना है। अगर योगी सरकार वाकई में इन 17 जातियों का विकास चाहती है, तो 8 महीने से पड़ी सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को तत्काल लागू करें और जो भी भर्ती हो उसमें अतिपिछड़ों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
https://twitter.com/oprajbhar/status/1145571030833852416?ref_src=twsrc%5Etfw
मायावती ने भी जताई नाराजगी

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार के फैसले को असंवैधानिक बताया। मायावती का कहना है कि यह आदेश पूरी तरह से गैरकानूनी है। बसपा सुप्रीमो का मानना है कि इन 17 जातियों को अनुसूचित जातियों का लाभ नहीं मिलना है। योगी सरकार ने सपा सरकार की तरह इन 17 जातियों को धोखा देने का आदेश जारी किया है। ये 17 जातियां किसी श्रेणी का लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे।
इन जातियों को किया शामिल

कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोडिया, मांझी और मछुआ को अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) की श्रेणी में शामिल किया गया है।

Hindi News / Lucknow / 17 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा यह फायदा, राजभर ने कहा वाहवाही लूटने का काम कर रही योगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो