scriptअब लालजी टंडन चौक कहलाएगा लखनऊ का चौक चौराहा | Now Lucknow Chowk Chauraha will be called Lalji Tandon Chowk | Patrika News
लखनऊ

अब लालजी टंडन चौक कहलाएगा लखनऊ का चौक चौराहा

राजधानी का प्रसिद्ध स्थान पुराने लखनऊ के चौक चौराहे को अब नगर निगम ने अपने पूर्व सांसद के नाम समर्पित कर दिया है।

लखनऊJul 25, 2020 / 06:59 pm

Neeraj Patel

अब लालजी टंडन चौक कहलाएगा लखनऊ का चौक चौराहा

अब लालजी टंडन चौक कहलाएगा लखनऊ का चौक चौराहा

लखनऊ. राजधानी का प्रसिद्ध स्थान पुराने लखनऊ के चौक चौराहे को अब नगर निगम ने अपने पूर्व सांसद के नाम समर्पित कर दिया है। अब यह चौक चौराहा ‘लालजी टंडन’ चौराहे के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ के रहने वाले लालजी टंडन का पैत्रिक निवास स्थान भी चौक चौराहे में ही आता है। शुक्रवार को हुई नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया कि चौक चौराहा अब लालजी टंडन चौक और हरदोई रोड से चौक चौराहे तक की सड़क लालजी टंडन मार्ग से जानी जाएगी।

स्व. लालजी टंडन और लखनऊ का अपने आप में बेहद पुराना रिश्ता रहा है। बीजेपी के दिग्गज और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रहे लालजी टंडन लखनऊ से 15वीं लोकसभा (2009-2015) के सदस्य थे। अटल के सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद लालजी टंडन ने ही लखनऊ की विरासत को संभाला था। मूल रूप से यूपी की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / अब लालजी टंडन चौक कहलाएगा लखनऊ का चौक चौराहा

ट्रेंडिंग वीडियो