scriptयोगी सरकार का बड़ा निर्णय, अब डीसीपी लगा सकेंगे अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट | now DCP will be able to impose Gunda Act against criminals | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार का बड़ा निर्णय, अब डीसीपी लगा सकेंगे अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकान ने लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के लिए बड़ा निर्णय किया है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दी गई है

लखनऊFeb 15, 2021 / 05:40 pm

Karishma Lalwani

योगी सरकार का बड़ा निर्णय, अब डीसीपी लगा सकेंगे अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट

योगी सरकार का बड़ा निर्णय, अब डीसीपी लगा सकेंगे अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के लिए बड़ा निर्णय किया है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत अब लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट निरुद्ध करने की कार्रवाई कर सकेंगे। पहले यह अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास था। इसके साथ ही 11 अन्य प्रस्तावों को बाई सर्कुलेशन से मंजूरी दी है।
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 2900 करोड़ का ऋण मंजूर

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे के लिए योगी सरकार ने 2900 करोड़ के ऋण को मंजूर किया है। सरकार का दावा है कि मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित यह एक्सप्रेस-वे देश में सबसे बड़ा होगा। इसके लिए हाल ही में जमीन अधिग्रहण व खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बड़ी परियोजना के वित्त पोषण के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) से 2900 करोड़ रुपये का ऋण लिया जाएगा। औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zbo72

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार का बड़ा निर्णय, अब डीसीपी लगा सकेंगे अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो