scriptयूपी सरकार का बड़ा फैसला, 25 नवंबर को मनाया जाएगा ‘No Non Veg Day’, जानिए क्या है वजह | No Non Veg Day celebrated on 25 November know the reason | Patrika News
लखनऊ

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 25 नवंबर को मनाया जाएगा ‘No Non Veg Day’, जानिए क्या है वजह

योगी सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व की तरह साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन को मांस रहित दिवस घोषित कर दिया है।

लखनऊNov 25, 2023 / 08:48 am

Sanjana Singh

no_non_veg_day.jpg
यूपी सरकार ने ‘25 नवंबर’ को ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि 25 नवंबर को यूपी की सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे। सरकार ने यह फैसला साधु टीएल वासवानी की जयंती की वजह से लिया है।
25 नवंबर को घोषित किया मांस रहित दिवस
इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है। विशेष सचिव ने यूपी के सभी मंडल आयुक्त, नगर आयुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टी एल वासवानी की जयंती पर मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस तरह योगी सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व की तरह साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन यानी 25 नवंबर को भी मांस रहित दिवस घोषित कर दिया है।
अब इस आदेश के बाद शनिवार यानी 25 नवंबर को प्रदेश भर में कही भी मांस नहीं मिलेगा। ना ही इससे जुड़ी दुकानें और बूचड़खाने खुलेंगे। आपको बता दें कि योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान भी मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था।

Hindi News / Lucknow / यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 25 नवंबर को मनाया जाएगा ‘No Non Veg Day’, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो