प्रियंका चोपड़ा को बरेली से क्यों है इतना लगाव, जानते हैं इसके पीछे की कहानी?
पार्टी सिंबल से रंगवाए गए गिफ्ट पैकिंग के डिब्बेपार्टी के मुखिया को खुश करने के लिए वह खास तरह का उपहार भी लेकर जा रहे हैं। कुछ लोग तो सीधे तो कुछ किसी न किसी मजबूत रसूख के साथ पार्टी के मुखिया तक पहुंच रहे हैं। जबकि कुछ कार्यकर्ता इत्र को एक खास पैकिंग में लेकर पहुंच रहे हैं। जिस डिब्बे में वह इत्र की शीशियों को लेकर जा रहे हैं, उनको पार्टी के सिंबल में रंगा गया है। साथ ही डिब्बे पर पार्टी के मुख्य नेताओं की तस्वीरें भी उकेरी गई हैं।
माफिया डॉन बृजेश सिंह ने दिए 51 लाख रुपये, भाजपा विधायक ने ऐसा क्यों कहा? देखें वीडियो
आजकल 500 के पार चल रहा इत्र पैकिंग का ऑर्डरकन्नौज में इत्र पैकिंग के लिए डिब्बे बनाने वाले टिंबर गिफ्ट्स के मालिक बृजेंद्र कुशवाहा बताते हैं कि आम दिनों में इसकी डिमांड कम ही रहती है। महीने में 100 तक रहती है। मगर चुनावी सीजन में इसकी मांग बढ़ जाती है। इसकी संख्या 500 पार कर जाती है।