scriptकानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए बड़ा फैसला, अब इन रास्तों के लिए आना-जाना होगा आसान | NHAI Passed Kanpur-Lucknow Expressway Connected to Ring Road easy routes to travel | Patrika News
लखनऊ

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए बड़ा फैसला, अब इन रास्तों के लिए आना-जाना होगा आसान

Kanpur Lucknow Express-way: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। अब इससे आना-जाना आसान हो जाएगा।

लखनऊAug 01, 2022 / 11:45 am

Snigdha Singh

NHAI Passed Kanpur-Lucknow Expressway Connected to Ring Road -File Photo

NHAI Passed Kanpur-Lucknow Expressway Connected to Ring Road -File Photo

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसके बनने से कानपुर-लखनऊ का आना-जाना तो आसान हो ही जाएगा साथ ही अन्य मार्गों के लिए राहत हो जाएगी। इसकी वजह है कि कानपुर और लखनऊ रिंग रोड से भी जुड़ेगा। स्वायल टेस्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। रिंग रोड से इसे जोड़ने का मकसद बेहतर कनेक्टिविटी देना है। एनएचएआई द्वारा इसकी मंजूरी भी दे दी गई है। दोनों को लिंक-वे से जोड़ा जाएगा ताकि रिंग रोड के ट्रैफिक को आसानी से आस-पास के शहरों में आने-जाने का मौका मिल सके।
एनएचआई चेयरमैन के अनुसार एक्सप्रेस-वे को कानपुर में रायबरेली हाईवे से एलीवेटेड सबवे से जोड़ा जाएगा, जिसे अचलगंज क्षेत्र में बनाया जाएगा। जबकि रिंग रोड को आजाद मोड़ के साथ ही आटा-रूमा के बीच तीसरे चरण के निर्माण में लिंक-वे दिया जाएगा। वहीं, लखनऊ के सरोजनी नगर में एक्सप्रेस-वे को लिंक वे देकर जोड़ा जाएगा। जरूरी हुआ तो एलीवेटेड रास्ता भी दिया जाएगा। एनएचएआई चेयरमैन ने नए प्रावधान को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़े – शोध में खुलासा, बिजली बनाने में कानपुर का कचरा नम्बर वन

जाजमऊ गंगापुर लखनऊ रीजन में

एक बदलाव भी हुआ। एनएचएआई ने रामादेवी से जाजमऊ गंगा पुलों को कानपुर रीजन से हटाकर लखनऊ रीजन को सौंप दिया है। अब मौजूदा लखनऊ हाईवे की एजेंसी ही इधर का भी मेंटीनेंस करेगी। उसी कड़ी में एलीवेटेड हिस्से में स्ट्रीट लाइट के साथ हाईब्रिड कैमरे लगेंगे क्योंकि यह एलीवेटेड हिस्सा कानपुर- लखनऊ के ट्रैफिक को जोड़ने का काम कर रहा है। इसका भी अलग से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसे 250 करोड़ के कानपुर-लखनऊ हाईवे प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा गया है।
इन रास्तों के लिए हो जाएगी आसानी

एक्सप्रेस-व से कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही लेकिन साथ ही जाम की समस्या से भी राहत मिल जाएगी। एक्सप्रेस को रिंग रोड से जोड़ने के बाद सीतापुर, पुराना नेशनल हाइवे 2, कुर्सी रोड के लिए आसानी हो जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट भी कम समय में पहुंच जाएंगी। वहीं हरदोई जाने का रास्ता आसान हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए बड़ा फैसला, अब इन रास्तों के लिए आना-जाना होगा आसान

ट्रेंडिंग वीडियो