बुलडोजर के डर से कांप उठा सपा नेता, योगी से लगाई रहम की गुहार, जानें पूरा मामला
फिल्म यूनिट के लोग पहुंचे होटलभोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग रविवार को वाराणसी के नाटी इमली क्षेत्र में होनी थी, लेकिन इससे पहले सुबह उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर विकास श्रीवास्तव, एसोसिएट डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव, अभिनेता अखिलेश वर्मा सहित फिल्म यूनिट के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
आकांक्षा दुबे और सिंगर समर सिंह को लेकर चर्चा थी कि ये दोनों चुपके से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कई बार दोनों को साथ देखा गया था और साथ ही फैंस को भी इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आती थी। करीब 2 साल पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा था। इसमें समर सिंह और आकांक्षा दुबे शादी के जोड़े में दिख रहे थे। फोटो वायरल होने के बाद लोगों के बीच में कई तरह के सवाल आने लगे। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया कि आकांक्षा दुबे और समर सिंह ने चुपके से शादी कर ली।
गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’
आकांक्षा ने खुद बताया इस फोटो का सचदो साल पहले समर सिंह और अभिनेत्री आकांक्षा दुबे फोटो में शादी के जोड़े में मंडप में बैठे दिखाई दे रहे थे। फोटो देखकर फैंस ने दोनों को सोशल मीडिया से बधाइयां देनी शुरू कर दी। बाद में समर सिंह और आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर सामने आकर सफाई दी। बताया कि यह फोटो एक मूवी की शूटिंग के दौरान ली गई है। उन्होनें बताया था कि वे दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। एक दूसरे के साथ काम करने में उन्हें अच्छा लगता है। लोग उन्हें प्यार करते हैं और उन्हें हम दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लगती है।
ट्रेन में फंसकर घिसटने लगा यात्री, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
जिस होटल में आकांक्षा की मौत हुई, उसका लाइसेंस ही नहींअब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि जिस होटल में अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। वह होटल बिना लाइसेंस के चल रहा है। होटल के मालिक रत्नेश सिंह हैं। बताया जाता है कि वह रत्नेश सिंह न्यायाधीश हैं। वाराणसी के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण होटल का लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर रही है।