उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग जब भी #IAS अफसरों का तबादला छिपाकर करता है, तो कोई न कोई गलती कर डालता है। जैसे #लखनऊ के जिलाधिकारी IAS सूर्य पाल गंगवार हैं, जबकि #IAS प्रवीण कुमार लक्षकार को DM बलिया बनाया गया है, लेकिन सरकारी वेबसाइट पर उन्हें लखनऊ का DM बना दिया गया। #IAS अनील कुमार सिंह 2017 का प्रोफाइल अभी भी CDO लखिमपुर खीरी दिखा रहा है।
सरकारी वेबसाइटों पर जानकारी अपडेट न होने के कारण जनता को असुविधा होती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल बने 3 सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन CM ऑफिस की साइट पर जितिन प्रसाद अभी भी पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर दिखाए जा रहे हैं। UP Govt की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी चीफ सेक्रेटरी अपडेट नहीं हैं और विभागों की वेबसाइट तो वर्षों से अपडेट ही नहीं हुई हैं।
ट्विटर पर लोग इस लापरवाही पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। सरकारी कामकाज में इस तरह की लापरवाही जनता के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है।
सरकारी काम में लापरवाही और जनता की असुविधा
सरकारी वेबसाइटों का समय पर अपडेट न होना और तबादलों में गलत जानकारी के कारण जनता को असुविधा होती है। यह दर्शाता है कि सरकारी कामकाज में कितनी लापरवाही बरती जा रही है। जनता को सही जानकारी देने के लिए सरकारी वेबसाइटों को समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी है।