scriptराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी | National Open Taekwondo Competition UP Toppers | Patrika News
लखनऊ

राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण व दो रजत पदक

लखनऊJun 19, 2022 / 07:37 pm

Ritesh Singh

राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

(Taekwondo Competition) लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के खिलाड़ियों ने शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए 5 स्वर्ण, दो रजत सहित कुल सात पदक जीतकर परचम लहराया।
(Taekwondo Competition) टैलेंट सर्च फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में गत 16 से 18 जून 2022 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रविवार को लखनऊ वापसी पर पदक विजेता खिलाड़ियों व व उनकी प्रशिक्षक आकांक्षा विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
(Taekwondo Competition) इन पदक विजेताओं को लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा की प्रधानाचार्य मीना तिवारी, पीटीआई मुक्ति पांडेय व सभी शिक्षकों ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की । यह जानकारी ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक अतुल यादव ने दी । (Taekwondo Competition) अतुल यादव के ही दिशा निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा में इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है ।
पदक विजेता इस प्रकार हैं (Taekwondo Competition)

(Taekwondo Competition) स्वर्ण : अनु राज मौर्या (क्योरगी सब जूनियर बालक अंडर 28 किग्रा), लक्ष्य मिश्रा (क्योरगी सब जूनियर बालक अंडर- 30 किग्रा), आदित्य सिंह (क्योरगी सब जूनियर बालक 35 से 38 किग्रा), आर्को चटर्जी (क्योरगी सब जूनियर बालक अंडर- 40 किग्रा), अदिति सिंह (क्योरगी सब जूनियर बालिका, अंडर-30 किग्रा) ।
इसे भी पढ़े: यूपी में 27,000 ‘शक्ति केंद्रों’ पर योग शिविर लगाएगी भाजपा

(Taekwondo Competition) रजत : रिमझिम यादव (क्योरगी सब जूनियर बालिका अंडर- 25 किग्रा), आलिया परवीन (क्योरगी सब जूनियर बालिका अंडर 32 किग्रा)
इसे भी पढ़े: फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे कलाकार और कही ये बात

Hindi News / Lucknow / राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो