Mustard oil Rate Today (26th March 2022) : दुनियाभर के बाजारों में अभी अनिश्चितता का महौला बना हुआ है। बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के भाव भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कारण खाद्य पदार्थों के साथ ही हर चीज के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसी कारण वायदा बाजार में निवेशक निवेश करने से कतरा रहे हैं। वहीं भारतीय वायदा बाजारों में यूक्रेन-रूस युद्ध का सीधा असर देखने को मिल रहा है। इसी कारण महंगाई भी चरम पर है। हालांकि अभी यूपी के तेल तिलहन बाजार में सरसों का तेल अभी निचले स्तर पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में 55 रुपये की सबसे बड़ी गिरावट, जानें आज के भाव उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों के तेल के सर्वाधिक भाव आज 26 मार्च को कानपुर में 170 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 25 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 24 मार्च को गाजियाबाद में ही 165 रुपये प्रति लीटर थे। इससे पहले 23 मार्च को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर और 21 व 22 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह 17, 18 और 19 मार्च ते कानपुर में ही 180 रुपये, 16 मार्च को इलाहाबाद में 168 रुपये, हफ्ते तक हमीरपुर में 174 रुपये और 7 और 8 मार्च को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल भाव में अब तक की सबसे तगड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें आज के भाव यूपी के बाजारों में आज भी 26 मार्च को न्यूनतम सरसों का तेल का भाव एटा में 139 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। एटा में ही 23, 24 और 25 मार्च को भी सरसों के तेल के रेट 128 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि इससे पहले 21 और 22 मार्च को फर्रुखाबाद में सरसों के तेल के रेट 149 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं इससे पहले 19 और 20 मार्च को सरसों का तेल 154 रुपये प्रति लीटर शाहजहांपुर में था। इसी तरह 17 और 18 मार्च को सरसाें का तेल हाथरस में 142 रुपये, 16 मार्च को एटा में 140 रुपये, इससे पहले एक हफ्ते तक एटा में 130 रुपये, 6, 7 और 8 मार्च को अलीगढ़ में 143 रुपये तो 4 और 5 मार्च को औरैया में 150 रुपये था।