Mustard oil Rate Today (17th March 2022) : यूक्रेन में रूस युद्ध के कारण दुनिया भर के बाजारों में हड़कंप का माहौल है। निवेशक वायदा बाजार में निवेश करने से कतरा रहे हैं। भारतीय वायदा बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। लगातार महंगाई बढ़ रही है। सोना और चांदी के रेट के साथ पेट्रोलियम पदार्थों में इजाफे के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही भारतीय बाजार में खाद्य पदार्थों के साथ सरसों के तेल रेट भी लगातार आसमान बढ़ रहे हैं। जबकि यूपी के बाजार में सरसों का तेल अभी भी निचले स्तर पर है। यूपी तेल बाजार में तेल के भाव आज 161 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं।
यह भी पढ़ें-
सरसों तेल के भाव में भारी गिरावट, आज ही करें खरीदारी वरना होगा पछतावा यूपी के विभिन्न जिलों में एक बार फिर सरसों के तेल के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज यानी 17 मार्च को कानपुर में सरसों के तेल के भाव 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 16 मार्च को इलाहाबाद में महज 168 प्रति लीटर थे। वहीं एक हफ्ते से सर्वाधिक तेल के भाव हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसी तरह 7 और 8 मार्च को सरसों के तेल का रेट कानपुर में 180 रुपये, 6 मार्च को गोंडा में 168 रुपये और 6 मार्च से पहले 6 दिन तक कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर था।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में सबसे बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें आज के रेट यूपी के वायदा बाजारों में आज यानी 17 मार्च को सरसाें का तेल के सबसे कम दाम हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 16 मार्च को एटा में 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। वहीं इससे पहले एक हफ्ते तक एटा में न्यूनतम सरसों का तेल 130 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 6, 7 और 8 मार्च को अलीगढ़ में 143 रुपये, 4 और 5 मार्च को औरैया में 150 रुपये, 3 मार्च को पीलीभीत में 151 रुपये, 2 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये और 1 मार्च को गाजियाबाद में 167 रुपये प्रति लीटर था।