Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (13th February 2022) : उल्लेखनीय है कि इसी महीने जारी किए गए बजट में सरकार ने तेल तिलहन का उत्पादन करने वाले किसानों को राहत देने का ऐलान कियाा है। जिसके चलते सरसों के दाम आगामी कुछ समय में घटने तय हें। हालांकि इसमें थोड़ा समय जरूर लगेगा। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सरसों के तेल बाजार में फिलहाल निवेशकों में कम रुझान देखने को मिल रहा है। लेकिन, आने वाले समय में निवेशकों की संख्या बढ़नी तय है। जिससे एक बार फिर से बाजार में रौनक लौटेगी।
यह भी पढ़ें-
Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल में 40 रुपये की तगड़ी गिरावट, जानिये आज के भाव यूपी के विभिन्न जिलों के तेल बाजार में आज 13 फरवरी को सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट गाजियाबाद में 168 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 12 फरवरी को सरसों के तेल के भाव हमीरपुर में 172 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं 11 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 10 फरवरी को कानपुर में ही 180 रुपये, 9 फरवरी को गाजीपुर में 172 रुपये, 8 फरवरी को गाजियाबाद में 169 रुपये, 7 फरवरी को हमीरपुर में 174 रुपये और 6 फरवरी को गाजीपुर में 172 रुपये दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें-
Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल में उलटफेर जारी, जानें आज के ताजा भाव यूपी के विभिन्न जिलों कें तेल बाजार में सबसे कम सरसों के तेल के भाव आज 13 फरवरी को अचानक बढ़कर मुजफ्फरनगर में 166 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 12 फरवरी को सरसों के तेल के भाव मैनपुरी में 144 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं 11 फरवरी को हाथरस में 142 रुपये थे। इसी तरह 10 फरवरी काे एटा में 138 रुपये, 9 फरवरी को मैनपुरी में 142 रुपये, मैनपुरी में ही 8 फरवरी को 143 रुपये, 7 फरवरी को गाजियाबाद में 165 रुपये, 6 फरवरी को लखीमपुर खीरी में 162 रुपये और अलीगढ़ में 5 फरवरी को 144 रुपये थे।