नगर आयुक्त के निर्देशानुसार लखनऊ शहर को प्रतिबंधित पाॅलीथीन से मुक्त किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम लखनऊ के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कर्नल सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में कैम्पबेल रोड, बुद्धेश्वर चैराहा, आनंदनगर, अर्जुननगर, पटेल नगर स्थित 23 दुकानों पर छापा मारकर 95 किग्रा पाॅलीथीन, डिस्पोजबल व थर्माकाॅल जब्त किया गया। अभियान में सामग्री जब्त करने के साथ-साथ रु. 1,45,000 का जुर्माना वसूला गया।
Monsoon alert: प्री-मॉनसूनी बारिश के आसार, 22 जून तक दस्तक